जौनपुर, सितम्बर 23 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव केशलाल को बनाया गया है। सरकार ने इसकी सूची जारी कर दी है। इसके अलावा प्रदेश के कई विश्वविद्यालय में उप-कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कुलसचिव महेंद्र कुमार का तबादला होने के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह को कुल सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला था। सरकार ने कई उप कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रकों की पदोन्नति करते हुए नए कुलसचिव की तैनाती की है। इससे पूर्व वह सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के उप-कुलसचिव के पद पर सेवा दे रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...