जौनपुर, मई 3 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने 12 कर्मचारियों का पटल बदल दिया। साथ में निर्देश दिया गया कि कर्मचारी तत्काल कार्यभार ग्रहण करे। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के आदेश पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने 12 कर्मचारियों का पटल बदल दिया। जिसमें प्रधान सहायक कमलेश राम को संम्बद्धता से प्रशासन विभाग , प्रधान सहायक राकेश सिंह को इंजीनियरिंग से शैक्षणिक अनुभाग में भेजा गया, कनिष्क सहायक रामजी सिंह को संबद्धता से प्रशासन विभाग में स्थानांतरित किया। कनिष्क सहायक रामलाल यादव को एनओसी सेल से प्रशासन विभाग ,कनिष्क सहायक निशा श्रीवास्तव को परीक्षा अनुभाग से कुलपति कार्यालय में स्थानांतरित किया । कनिष्क सहायक सूर्य प्रकाश पाल को कुलपति कार्यालय से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय , कनिष्क सहायक श्रीनाथ यादव...