जौनपुर, अप्रैल 24 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिसमें द्वितीय पाली में इंजीनियरिंग के तीन छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। केंद्राध्यक्ष ने परीक्षाओं का निरीक्षण कर छात्रों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मालूम हो कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग में परीक्षाएं चल रही हैं। जिसमें करीब 17 सौ से अधिक छात्र, छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पाली में कराई जा रही है। बुधवार को द्वितीय पाली में इंजीनियरिंग भवन में परीक्षाएं चल रही थीं। इस दौरान केंद्राध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य डॉ. विशाल यादव, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. कमलेश पाल, डॉ. सुनील यादव, चंद्रेश शर्मा, श्याम त्रिपाठी के साथ परीक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बीटेक...