जौनपुर, जनवरी 9 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 17 जनवरी को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर दो बजे से होगा। प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। संघ अध्यक्ष वरिंदर यादव और महामंत्री राधेश्याम सिंह मुन्ना ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। कुलपति प्रो. वंदना सिंह से कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए निवेदन किया गया है। समारोह में जिले के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...