सीतापुर, अप्रैल 23 -- मिश्रिख, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अमजदपुर निवासी राम प्रकाश के पुत्र ने पीयूष राज ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 437 वीं रैंक हांसिल करके मिश्रिख क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। ग्राम अमजदपुर निवासी राम प्रकाश व उनकी पत्नी कृष्णा देवी नगर पालिका परिषद मिश्रिख में कार्यरत हैं । पीयूष राज ने सीतापुर के एलपीएस स्कूल से पढ़ाई की है। यूपीएससी की परीक्षा में 437वीं रैंक हासिल की है। वहीं, रोटी गोदाम निवासी उत्कर्ष नारायण को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पांचवें प्रयास में 850 रैंक पाई है। उत्कर्ष 2020 बैच के भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा के अधिकारी हैं। वह सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे के पद पर खड़गपुर-पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। मूलरूप से लहरपुर के रौसीपुर निवासी उत्कर्ष के पिता स्व. प्रेम नारायण न्यायालय में पे...