हल्द्वानी, मई 3 -- भीमताल। केंद्रीय विद्यालय भीमताल के छात्र पीयूष कपिल ने देहरादून में आयोजित 54वीं केंद्रीय विद्यालय रीजनल स्पोर्ट्स मीट 2025 में ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कोच हिमांशु कुलेथा ने बताया कि पीयूष ने 59 से 63 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया और दमदार खेल दिखाते हुए प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया। पीयूष की सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू सिंह और पीटीआई राजवीर सिंह ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...