पीलीभीत, जून 18 -- शहर से लगे गांव पिपरिया दुलई के रहने वाले अमित मिश्रा की बेटी पीयूषा मिश्रा ने नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस में स्थान पक्का किया है। पीयूषा के पिता खेतीबाड़ी करते हैं। छोटा भाई गगन मिश्रा भी बीएचएमएस कर रहा। बेटी की सफलता से घर में खुशी का माहोल है। नाते रिश्तेदारों के अलावा गांव के लोग बधाई देने जा रहे है। पीयूषा ने हाईस्कूल और इंटर सरस्वती विद्या मंदिर से किया। दोनों ही परीक्षाओं में वह टॉप थी। इसके अलावा शहर के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले अमित गुप्ता के बेटा मेहुल ने भी परीक्षा पास की है। मेहुल शहर के आरएसडी स्कूल में पढ़ता था। छात्र की सफलता पर शिक्षकों ने उसे बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...