पटना, जुलाई 10 -- पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर एमए, एमएसीए और एमकॉम के साथ ही एमबीए, एलएलबी, एलएलएम और एमएड जैसे कोर्सों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने रेगुलर के साथ ही सभी पीजी स्तरीय सेल्फ फाइनेंस कोर्सों में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। कई वोकेशनल कोर्स में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं कोर्सों में साक्षात्कार के आधार पर नामांकन लिया जाएगा। एमबीए में मैट, जैट के स्कोर के साथ ही साक्षात्कार के आधार पर नामांकन होगा। वहीं एमएड, एलएलबी, एलएलएम में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होगा। एलएलबी में तीन सौ सीटों पर नामांकन होगा। वहीं एलएलएम में 20 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा परीक्षा होगी। पीएमआईआर, सेफ्टी मैनेजमेंट...