मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार शाम पीयर पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक किया गया। थानेदार रजनीकांत ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत जानकारी देने को कहा। फ्लैग मार्च में थानेदार के अलावा दारोगा माधुरी कुमारी, नवेदिता कुमारी, विनय कुमार, कमलेश्वरनाथ मिश्रा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...