मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- बंदरा। पीयर थाना क्षेत्र के बड़गांव से शनिवार को अवैध खनन मामले में बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है। खनन विभाग के खान निरीक्षक मो. दानिश ने ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि अवैध खनन मामले में ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। खान निरीक्षक ने बताया कि बालू खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...