मुजफ्फरपुर, मई 22 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर थाने की बंदरा पंचायत के गोबिंदपुर छपरा वार्ड चार में बुधवार की सुबह रघुवीर साह की पत्नी सोनी देवी (30) का घर में शव मिला। सूचना पर पहुंचे दारोगा अभिनंदन कुमार ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। मामले को लेकर सोनी के पिता वैशाली जिले के बलिगांव थाने के परमेश्वर साह ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें नौ लोगों को नामजद किया है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनी की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिवार के अन्य लोग घर छोड़ कर फरार है। परमेश्वर साह ने पुलिस को बताया कि 2016 में भाग्यनारायण साह के पुत्र रघुवीर साह के साथ सोनी की शादी कराई थी। दामाद इलाहाबाद में रहता है। वहां एक महिला के साथ उसका अ...