मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- बंदरा। पीयर थाना क्षेत्र के सिमरा भानक टोला से 10 अक्टूबर को गोभी के बीज खरीदने गए बिंदेश्वर महतो के पुत्र किसान राजेश महतो (37) लापता हो गए। इसको लेकर परिजन ने थाना में आवेदन दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजेश महतो साइकिल से बीज लेने बाजार गए थे। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। थानेदार रजनीकांत ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...