धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। पुटकी बलिहारी क्षेत्र (पीबी एरिया) के जीएम जीसी साह को हटा दिया गया है। नए जीएम जीके मेहता बनाए गए हैं। जीके मेहता जीएम अंडर ग्राउंड एवं साइडिंग के रूप में कोयला भवन में पदस्थापित थे। जारी आदेश में मेहता को तुरंत एरिया जीएम के रूप में कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है। मालूम हो पीबी एरिया के अधीन ही गैस रिसाव प्रभावित केंदुआडीह आता है। जीएम को हटाए जाने के पीछे कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि गैस रिसाव के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर उन्हें हटाया गया है। वैसे एक्सपर्ट कहते हैं कि गैस रिसाव की वजह लापरवाही नहीं है। खनन क्षेत्र में गैस रिसाव स्वाभाविक प्रक्रिया है। बीसीसीएल में डिग्री थ्री की खदानें ज्यादा हैं, इसलिए बंद खदान के कारण तेजी से गैस रिसाव होने से स्थिति खतरनाक हो गई है।...