बेगुसराय, नवम्बर 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड संसाधन केन्द्र में शनिवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर शिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि लर्निंग की यह एक ऐसी शिक्षण पद्धति है जिसमें छात्र वास्तविक जीवन की समस्याओं पर आधारित परियोजनाओं पर काम करते हुए सीखते हैं। इससे विद्यार्थियों में खोजी सोच, समस्या समाधान, निर्णय लेने की क्षमता और कौशल आधारित ज्ञान विकसित होता है। वक्ताओं ने कहा कि इस पद्धति में छात्र सिर्फ रटने के बजाय विषय को समझकर उसे वास्तविक परिस्थितियों में लागू करना सीखते हैं। उन्होंने पीबीएल के प्रमुख लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से जोड़ता है। इसमें शिक्षण प्रक्रिया पूरी तरह छात्र-केंद्रित होती है, जिससे भागीदारी बढ...