मधुबनी, दिसम्बर 18 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बाबूबरही बीआरसी स्तर पर गुरुवार को बीईओ बतौर बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया की अगुवाई में पीबीएल एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग- पीबीएल के माध्यम से बच्चों को गणित और विज्ञान विषयों में रुचि के साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना है। शिक्षकों को बताया गया कि पारंपरिक पाठ्य पुस्तकों से अलग हट कर प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण पद्धति अपनाकर बच्चों में सोचने, समझने और प्रयोग करने की क्षमता विकसित हो सकती है। टीएलएम- टीचर लर्निंग मटेरियल कार्यक्रम की तर्ज पर पीवीएल की तैयार प्रोजेक्ट्स के माध्यम से गणित और विज्ञान को सरल व रोचक बनाने के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा हुई। चार मास्टर ट्रेनर क्रमश: दीपक कुमार, कुमारी नलिनी तिवारी, विजय...