पटना, दिसम्बर 26 -- पाटलिपुत्र विवि का दीक्षांत समारोह 29 जनवरी को होगा। इसमें विवि के पीजी नियमित, वोकेशनल और पीएचडी के छात्र और छात्राएं शामिल होंगे। लगभग चार हजार छात्र और छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। इसमें 50 पीएचडी विद्यार्थी शामिल होंगे। विवि के छात्र कल्याण के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि औपबंधिक मेधा सूची दिसंबर में जारी कर दी गई थी। इसके बाद छात्रों से आपत्ति मांगी गई थी। 17 दिसंबर तक छात्रों को आपत्ति के लिए समय दिये गये थे। कई छात्रों ने आपत्ति भी दर्ज कराई है। इसपर कार्रवाई की जा रही है। विवि की ओर से संशोधित मेधा सूची भी जारी कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...