गोरखपुर, अगस्त 19 -- पीपीगंज। थाना क्षेत्र के चार गांवों में सोमवार की रात करीब बारह बजे ड्रोन उड़ने की चर्चा है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। हालांकि, पुलिस इसे अफवाह बता रही है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मड़हा, बढ़या, रनाडीह, सांखी आदि गांवों की तरफ ड्रोन उड़ने की चर्चा जोरों पर है। स्थानीय लोगों ने इस बात को लेकर चर्चा कर रहे है कि सोमवार की रात करीब 12 बजे इन गांवों की तरफ ड्रोन उड़ते हुए देखा गया है। इस मामले को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पर प्रसारित किया है। दरअसल, नोएडा जैसे बड़े शहरों में एक गिरोह भी पकड़ा जा चुका है, जो ड्रोन की मदद से रेकी करते हैं, इसी वजह से लोग डरे हैं। इस संबंध में पीपीगंज थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। किसी ने झूठी अफवाह फैला दी है। जांच पड़ताल की गई है।

हिंद...