लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।बलदेव साहू कालेज में रांची विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आयोजित पांच दिवसीय अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को कुल चार मैच खेले गए। पहले मैच पीपीके महाविद्यालय, बुंडू और संत जेवियर महाविद्यालय रांची के बीच खेला गया। जिसमें संत जेवियर महाविद्यालय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 155 बनायी। जिसमें उद्भव मिश्रा ने 41 बॉल पर शानदार 56 रन की पारी खेली। जिसका पीछा करते हुए पीपीके महाविद्यालय की टीम ने 19.1 ओवर में छ्ह विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। जिसमें रमेश महतो ने 55 बॉल पर 69 रन की पारी खेली। दूसरा मैच गोस्सनर महाविद्यालय रांची और रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय रांची के बीच खेला गया। जिसमें गोस्सनर महाविद्यालय की टीम ने चार विकेट खोकर 20 ओवर में 184 रन बनायी...