कानपुर, मई 23 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पीपीएन कॉलेज के अविरल दोहरे ने मिस्टर मॉडलिंग व टैलेंट शो में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता है। यह प्रतियोगिता एमवी प्रोडक्शन हाउस की ओर से झारखंड स्थित एनएच हिल्स होटल में आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पीपीएन कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के छात्र अविरल शो के विजेता रहे। उन्हें दो लाख रुपये का कांट्रैक्ट, चांदी का सिक्का और ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दी गई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर अविरल को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...