गढ़वा, नवम्बर 6 -- गढ़वा। दानरो नदी पर पीपा पुल की मरम्मत कर आवाजाही के लाया बनाया गया है। पहले पुल की चौड़ाई कम थी। जिला मुख्यालय स्थित टंडवा मोहल्ला के स्थानीय लोगों की मांग पर परिषद की ओर से उसकी चौड़ाई बढ़ा दी गई। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष के प्रतिनिधि संतोष केशरी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सूचित किया गया। उसके बाद पुल को दुरूस्त कराया गया ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी नहीं हो। पुल दुरूस्त होने से लोगों की परेशानी फिलहाल दूर होगी। जल्द ही दानरो नदी पर पीपा पुल का स्थायी निर्माण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...