महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी चौराहे से पश्चिम नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग के बघेला नाला पुल के समीप पीपल के पेड़ पर अजगर सांप चढ़ गया था। पेड़ पर सांप चढ़ने की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी। अजगर सांप को देखकर राहगीरों में कौतूहल बन गया। क्षेत्र के सुनील कुमार, धीरज, मनोज, रामनाथ, जितेन्द्र, उमेश आदि लोगों ने बताया कि बघेला नाला पुल के नीचे अजगर सांप रहता है। पुल के समीप पीपल के पेड़ पर कभी-कभी अजगर सांप चढ़ जाता है, जिसे देखकर राहगीरों की भीड़ लग जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...