घाटशिला, जुलाई 9 -- गालूडीह। विगत कई दिनों से लगातार बारिश के कारण गालूडीह आंचोलिक मैदान के पास लगभग सौ वर्षों से भी पुराना विशाल पीपल का पेड़ मंगलवार की रात को गिर गया। इससे कोई हताहत या कोई बड़ी घटना नहीं हुई। पेड़ मैदान की तरफ गिरा अगर पेड़ सड़क तरफ गिरता तो कई दुकान झोपड़ी दब जाता मकानों को नुक्सान होता ।रात में गिरने के कारण वह जगह ख़ाली था। इसके साथ ही साथ लोगों का आवागमन भी नही था।पीपल पेड़ के पास ही टेम्पू स्टैंड था। जहां सुबह दिनभर टेम्पु सवारी गाड़ी सहित लोगों का उठना बैठना होता था।सब्जी विक्रेता भी सब्जी की दुकान पेड़ के नीचे लगाते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...