पलामू, सितम्बर 3 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के बैरिया मोहल्ले में टीवी टावर के समीप सोमवार की देर शाम में विशाल पीपल का एक पेड़ गिरने से हाउसिंग कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय सुधीर कुमार मेहता जख्मी हो गए हैं। टीओपी-3 प्रभारी अजय कुमार गुप्ता और टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे और घायल को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया। इलाज करने वाले डॉक्टर के अनुसार वह खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मेदिनीनगर एमआरएमसीए पहुंचे और देखरेख में जुट गए हैं। विशाल पीपल के पेड़ गिरने से रात में कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था पर देर रात तक उसे हटा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...