रामपुर, नवम्बर 22 -- पीपली वन क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों पर हो रही लगातार अवैध कटान की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग अब सख्त एक्शन मोड में आ गया है। मंगलवार को बरेली वन प्रभाग के मुख्य वन संरक्षक पी.पी. सिंह और कल्सीवेटर रमेश चंद्र ने सलारपुर चौकी पहुंचकर पूरे क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया।मौके पर मिले हालात से नाराज वन चीफ ने डीएओ प्रणव जैन और रेंजर सुरेश चंद्र को स्पष्ट निर्देश दिए कि वन क्षेत्र मे तुरंत अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई जाए ,गश्त में तेजी लाई जाए और तस्करों पर तत्काल प्रभाव से नकेल कसी जाए। अधिकारियों को हर संदिग्ध गतिविधि पर रियल-टाइम नजर रखने और प्रतिबंधित प्रजातियों के कटान को हर हाल में रोकने के निर्देश दिए गए।वन चीफ ने कहा कि प्रतिबंधित पेड़ों का कटान "किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं" किया जाएगा। इसके लिए वन...