मुरादाबाद, जून 12 -- पीपलसाना लालूवाला मार्ग एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है। पीपलसाना से महमूदपुर तिगरी तक रोड में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का निकलना भी दुश्वार हो गया है लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं बारिश का मौसम होने के कारण जलभराव की भी आशंका की बात ग्रामीण जता रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पीपलसाना लालूवाला मार्ग की मरम्मत करने की मांग की है। मांग करने वालों में मोहम्मद सलीम, अजीम, रईस, मुजाहिद, नन्हे, रहमत, अकरम, असलम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...