अररिया, जून 14 -- जोकीहाट, एक संवाददाता तेज धूप व भीषण गर्मी के बावजूद प्रखंड मुख्यालय व नगर पंचायत क्षेत्र में कही भी पेयजल की प्रशासन की ओर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे राहगीर सहित आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हिन्दुस्तान टीम ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे हाईस्कूल चौक का जायजा लिया तो पाया कि एनएच 327 ई पर छोटी व बड़ी सावारी यहीं रूकती है। इस स्थल न तो बस पड़ाव न ही कोई पेड़ दिखा। तेज धूप के कारण यात्रियों को इधर उधर छांव की तलाश में भटकते दिखा। यही नहीं प्यास बुझाने के लिए लोगों को दुकान मे पानी खरीदकर पीते दिखा। हर कोई परेशान नजर आए। इस दौरान दूर दराज से आए रूस्तम अली, साजेदा, फरीदा खातून, नंदलाल, डोमर आदि ने बताया कि उम्र भर ऐसी गर्मी नहीं नही देखी है। पता नहीं आगे क्या होगा। लेकिन बढ़ते गर्मी से लोग तिलमला रहे हैं। यह...