मथुरा, दिसम्बर 7 -- थाना अंतर्गत कस्बा के रेतिया बाजार में रविवार दोपहर शातिर युवक ज्वैलर्स को पीतल की चूड़ियां देकर लाखों रुपये के सोने के आभूषण ठग कर ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर सीसी टीवी फुटैज के माध्यम से शातिर की तलाश कर रही है। राजवीर सोनी की रेतिया बाजार में सोनी के नाम से ज्वैलर्स की दुकान है। रविवार दोपहर राजवीर सोनी का बेटा सचिन दुकान पर बैठा हुआ था। आरोप है कि तभी दुकान पर आये युवक ने दुकानदार के बेटे सचिन से सोने के आभूषण दिखाने को कहा। इस दौरान शातिर ने दुकानदार से चार सोने की अंगूठी एक पैंडल घर पर दिखाने को कहते हुए उसके बदले में शातिर ने पीतल की चूड़ियां दुकानदार को गारंटी के रूप में दे दी। इन्हें दुकानदार ने सोने की चूडियां समझ कर उसे सोने के आभूषण दे दिये। शातिर उन्हें लेकर चला गया। काफी समय होने के बाद भी ...