मुरादाबाद, फरवरी 20 -- पीतल पॉलिस के कारखाने में दबंगों ने दीवार और ताला तोड़कर हजारों का माल चोरी कर लिया। कारखाना संचालक ने जब इस संबंध में पूछताछ की तो उसे जान से मारने तक की धमकी दी। शिकायत पर नागफनी थाना पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। नागफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कूंचा दर्जियान बारादरी निवासी हसीन अहमद पीतल कारखाना चलाते हैं। हसीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 10 फरवरी को वह कारखाना बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन जब कारखाना खोलने पहुंचे तो दरवाजे पर पर दूसरा ताला लगा था। हसन ने आरोप लगाया कि पड़ोसी जुम्मन, उसके बेटे चमन व कमर और भाई भुल्लर व मोहम्मद अली ने 10 फरवरी की रात घर की दीवार तोड़कर वहां रखा पॉलिस होने आया 130 किलो पीतल का सामान, पॉलिस की मशीन, दो पंखे, बिजली का कॉमर्शिलय मीटर और पॉलिस के लिए इस्तेम...