रुडकी, जुलाई 6 -- मुहर्रम की दस तारीख को हजरत इमाम हुसैन की याद में कलियर में रविवार को ताजिए निकाले गए। साथ ही जगह-जगह छबील लगाकर शरबत और लंगर बांटा गया। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में हुसैनिया ताजिया कमेटी की ओर से पीतल और स्टील का ताजिया निकाला गया। फव्वारा चौक पर साबरी अल हुसैन कमेटी की ओर से लकड़ी का खूबसूरत ताजिया निकाला गया। दरगाह अब्दाल साहब में पीतल का खूबसूरत ताजिया निकाला गया। शनिवार की रात और रविवार को कलियर क्षेत्र में मजलिसों में जिक्रे हजरत इमाम हुसैन का दौर चलता रहा। उलेमाओं ने रातभर जिक्रे हजरत इमाम हुसैन किया, जिसको अकीदतमंद सुनते रहे। इसके बाद कुल शरीफ पढ़ा गया। कुल शरीफ में अकीदतमंदों ने देश की अखंडता, एकता, भाईचारा और देश में अमनो अमान की दुआ की। एसओ रविंद्र सिंह ने बताया कि कलियर क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांतिपू...