चंदौली, दिसम्बर 3 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते मंगलवार की देर रात जीआरपी-आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान लाखों रुपये नगदी के साथ एक युवक को पकड़ लिया। छानबीन में युवक अपनी कमर में कपड़े में लपेटकर 35.33 लाख रुपये बांधा था। युवक प्रयागराज से रुपये की खेप लेकर वाराणसी जाने के लिए किसी ट्रेन से जंक्शन पर पहुंचा था। पूछताछ के दौरान युवक के पास रुपये संबंधित कोई कागजात नहीं मिलने पर वाराणसी आयकर विभाग को सौंप दिया गया। आयकर विभाग बरामद रुपये के बाबत युवक से पूछताछ कर छानबीन करने में जुट गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बीते मंगलवार की देर रात स्टेशन पर जीआरपी कोतवाल सुनिल कुमार सिंह के साथ चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान स्टेशन के फुट ओवरब्रिज से तेजी के साथ बाहर निकल रहे एक युवक को रोका गया। युवक की तलाशी...