चंदौली, अक्टूबर 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बुधवार की सुबह चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने लावारिश काफी मात्रा में शराब बरामद किया। छानबीन के दौरान 40 लीटर अंग्रेजी, देशी शराब के साथ ही बीयर बरामद हुआ। जिसकी कीमत 23 हजार है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से आरोपी की तलाश में जुटी है। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के साथ चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर दो पिट्टू बैग और एक बोरा लावारिश मिला। जांच के दौरान काफी मात्रा में देशी, अंग्रेजी शराब के साथ ही बीयर बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 23 हजार है। बताया कि आरोपी की तलाश सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से खोजबीन कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...