चंदौली, अगस्त 14 -- पीडीडीयू नगर। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार को तलाशी अभियान चलाया गया। जीआरपी, आरपीएफ और डॉग स्क्वायड टीम ने यार्ड से लेकर स्टेशन परिसर में यात्रियों का सामान चेक किया। पीडीडीयू रेल मंडल के पीडीडीयू जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए हाई अलर्ट है। सुरक्षा की दृष्टि से जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के अलावा डॉग स्क्वायड टीम ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। अभियान के दौरान स्टेशन के समीप यार्ड, प्लेटफार्म, आयल टंकी, स्टाल, यात्री हाल, रिटायरिंग रूम को चेकिंग की गई। इसके अलावा स्टेशन परिसर के सवारी वाहनों को चेक किया गया। साथ ही यात्रियों को संदिग्ध वस्तु या कोई व्यक्ति दिखने पर तत्काल सूचना देने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...