गोड्डा, मई 23 -- गोड्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार एवं सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं यथा भोजन, पानी, वस्त्र, स्वास्थ्य, सुरक्षा, चिकित्सा एवं निशुल्क विधिक सेवा की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में प्रधान जिला जज ने मंडल कारा परिसर के विभिन्न वार्डों, जेल परिसर स्थित चिकित्सालय की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने बंदियों से भी पूछताछ की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने कहा कि बंदियों को भी आम लोगों की तरह संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। ऐसे में बंदियों को भी सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का अधिकार है। कोई भी बंदी लाचारी व आर्थिक अभाव के कारण ...