पलामू, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर पीडीजे श्रीराम शर्मा ने शुक्रवार को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ डालसा के सचिव राकेश रंजन भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाकशाला, भंडार गृह, कैंटीन का जायजा लिया तथा बीमार कैदियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीडीजे ने पाकशाला में बन रहे भोजन की गुणवत्ता जांची और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। भंडार गृह में रखी खाद्य सामग्री का भी निरीक्षण किया। काराधीक्षक भागीरथ करजी ने आटा गूंधने और रोटी बनाने वाली मशीनों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कैदियों ने बताया कि उन्हें नियमित चिकित्सकीय सेवा और अच्छा भोजन उपलब्ध होता है। इस दौरान लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांड...