बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता नंदवारा प्रधान लोधी देवेंद्र पाल वर्मा ने साइिकल यात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। पीडीए जनचौपाल साइकिल यात्रा 35वें दिन नरैनी विधानसभा के नंदवारा गांव से प्रारम्भ हुई। यह यात्रा नौहाई, हजारी पुरवा, बड़ेहा, गोखिया, फौजदार का पुरवा, मुरलिया पुरवा होते हुए अतर्रा में समाप्त होगी। यात्रा नायक आलोक यादव पूर्व अध्यक्ष विधान सभा सदर ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग से मिलकर पीडीए समाज के वोटों को लूटने का हर सम्भव प्रयास कर सत्ता में बनी रहना चाहती है। यात्रा में राकेश, रूद्रप्रताप, फूलचंद्र, धर्मेन्द्र, भोले यदुवंशी, किशन, मोहित कृष्णवंशी, रवि यादव, मनीष राजपूत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...