प्रयागराज, अप्रैल 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। पीडीए कार्यालय में शिकायती पत्र देने गए युवक के साथ मारपीट कर धमकी दी गई। युवक ने आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थाना सरायइनायत निवासी आशुतोष त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि अवैध निर्माण को लेकर एडीए में शिकायती पत्र देने गया था। आरोप है कि जब कार्यालय से पीड़ित बाहर निकला तो प्रवीण कुमार मिश्र उर्फ मनोज अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। धमकाया कि दोबारा अगर शिकायत की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...