कन्नौज, अक्टूबर 10 -- गुरसहायगंज। पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी के आवास पर आयोजित पीडीए पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी गईं। साथ ही समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं समाजवादी सरकार के दौरान किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कस लें। समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं समाजवादी पार्टी की सरकार में कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करें। इस मौके पर बलबीर यादव, रोहित यादव, अरविंद शुक्ला, बाबा रामचंद्र, अजीत ठाकुर, मोहम्मद शान, अशोक कुमार, मुजफ्फर खां आकिल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...