पीलीभीत, अप्रैल 7 -- पीलीभीत। सपा के प्रांतीय नेता यूसुफ कादरी ने बल्लियां समेत गांवों में पीडीए पंचायत में कहा कि भाजपा हमेशा पीडीए समाज से किया कोई वादा नहीं निभा पाई। किसानों की आय दोगनी का वादा भी खेखला साबित हुआ है। नौकरी लीक होते परीक्षा पेपर आदि मुद्दों पर अब जनता सपा की तरफ उम्मीदों भरी नजरों से देख रही हैं। सेक्टर व बूथ प्रभारी मजबूती से काम करें। बूथ कमेटियों में पीडीए का समायोजन करना होगा। पीडीए की चर्चा गांव के हर नुक्कड़ पर करें। कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर पीडीए पर्चा पहुंचाकर जनता को सच्चाई बताने की अपील की। इस अवसर पर, जिला उपाध्यक्ष काशीराम सरोज,सपा नेता छत्रपाल वर्मा , विवेक यादव, सपा , जाने आलम, अशफाक कुरैशी, बशीर अहमद, शायर अली, हिमांशु यादव एवं शहज़ाद शम्सी कार्यक्रम का आयोजन महबूब अली आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...