आजमगढ़, जुलाई 7 -- आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सोमवार को कार्यालय में हुई। इस दौरान हाल में ही सपा में शामिल हुए लल्लन चौहान और समाजसेवी इं. सुनील यादव का जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक बेचई सरोज, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, कमलाकांत राजभर, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि दोनों नेताओं के आने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि पीडीए पंचायत के माध्यम से पिछड़े और दलित वर्ग में जागरूकता अभियान चलाएं। भाजपा पिछड़े, दलितों के आरक्षण को खत्म करना चाहती है। सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट सेक्टर में देकर आरक्षण समाप्त करना चाहती है। भाजपा दलित, पिछड़ा विरोधी है। मुसलमानों को धर्म के आधार पर परेशान किया जा रहा है। अधिकारी मनमाना लूट रहे हैं। दवा, चिकित्सा की व्यवस्था से लोग...