पीलीभीत, अप्रैल 7 -- पीलीभीत। सपा की मासिक बैठक में आंबेडकर जयंती की तैयारी एवं एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने पीडीए पंचायतों को जारी रखने को कहा है। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष गयासुद्दीन मंसूरी ने किया। जिलाध्यक्ष जग्गा ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। विधानसभावार मतदेय स्थलों की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 के चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। विध वार आपारधिक घटनाओं का ब्योरा तैयार कराने को कहा गया है। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र, बालकराम सागर,कशीराम सरोज,अशोक सिंह राजकुमार राजू आदि ने भी विचार रखे। जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी,अशोक सिंह,सपा जिला उपाध्यक्ष बी.डी.प्रजापति,सपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट ...