प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शहर की विभिन्न आवास योजनाओं में 72 व्यावसायिक और आवासीय भूखंडों की नीलामी शुरू की है। नीलामी के लिए चिह्नित 49 भूखंड व्यावसायिक और 23 आवासीय हैं। इनमें दो आवासीय के भूखंड को छोड़कर बाकी सभी इलाहाबाद पश्चिमी में हैं। नीमसरायर में सबसे अधिक 17 और कालिंदीपरम आवास योजना में 16 व्यावसायिक व आवासीय प्लॉट हैं। कालिंदीपुरम स्थित गोवर्धन सेक्टर में प्रधानमंत्री आवासीय योजना में तीन, आंबेडकर विहार योजना में तीन, कसारी-मसारी तीन के अलावा कांलिदीपुरम आवास योजना में 16 देवप्रसाग आवास योजना में चार मेंहदौरी आवास योजना, असदुल्लापुर आवास योजना और कसारी-मसारी आवास योजना में एक-एक आवासीय प्लॉट हैं। कलिंदीपुरम आवास योजनाम व्यावसायिक व आवासीय के दो मिश्रित भूखंड हैं। पीडीए ने ...