नोएडा, मई 4 -- ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी ने रविवार को दनकौर के पीपलका गांव में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक (पीडीए) जन पंचायत का आयोजन किया। जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी देवटा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया। सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि सरकार नाकामियों को छुपाने के लिए तरह-तरह के दुष्प्रचार कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज को देश के संविधान में मिले अधिकारों को छीनने का काम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...