सहारनपुर, अगस्त 4 -- बेहट कस्बे में समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए जनपंचायत आयोजित की गई। जिसमें सपा नेता भाजपा सरकार पर जमकर बरसे और कार्यकर्ताओं से मिशन 2027 में जुटने का आह्वान किया गया। रविवार को शाकंभरी रोड स्थित समाजवादी पार्टी के बेहट विधायक उमर अली खान द्वारा आयोजित पीडीए पंचायत में बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और एमएलसी किरणपाल कश्यप ने भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। भाजपा समाज में भेदभाव फैलाने का काम करती है। पूर्व मंत्री लियाकत अली एडवोकेट, सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष महजबी खान, मजाहिर राणा बेहट विधानसभा अध्यक्ष रागिब अली ने भी संबोधित किया। इस दौरान बेहट नगर अध्यक्ष अजीम मलिक, मीडिया प्रभारी डॉक्टर मंसूब, हारून खान, फैजान फैज, डॉक्टर दिलशाद, ताहिर चेयरमैन, मुकर्रम चौधरी, वहीद प्रधान, ...