आगरा, अगस्त 16 -- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का कहना है भाजपा निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर पीडीए के वोट चोरी कर रही है। श्री पाल शनिवार को आगरा पहुंचे थे। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है। उनके मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। यह बात भाजपा को खटक रही है। इस सरकार में इन्हीं लोगों का सबसे ज्यादा उत्पीडन हो रहा है। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जनता अब जागरूक हो गई है। आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में यही पीडीए भाजपा को सबक सिखाएगा। प्रदेश अध्यक्ष का पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के बीच स्वागत किया। इस मौके पर अनिल पाल, पंकज बघेल,...