मैनपुरी, फरवरी 3 -- कस्बा के इटावा रोड पर सभासद अतुल कठेरिया के आवास पर पीडीए की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सपा कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन को मजबूत करने व पीडीए को पार्टी से जोड़ने को लेकर मंथन किया गया। बैठक में सपा नेता कमल वर्मा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान से शोषित व वंचित समाज को जो हक मिला है अब उस लड़ाई को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। पीडीए को आबादी के हिसाब से राजनीतिक प्रतिनिधित्व हासिल करने के लिए संघर्ष करना होगा। विधानसभा अध्यक्ष रामशरण यादव ने कहा कि बाबा साहब पर संसद में की गई टिप्पणी को पीडीए बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक की अध्यक्षता रामबाबू सगर व संचालक प्रशांत पाठक ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...