प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) कार्यालय में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। यह टीम दोपहर में पीडीए के कनिष्ठ सहायक को आठ हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पकड़कर अपने साथ ले जा रही थी। आरोप है कि इस दौरान विभागीय कर्मचारियों ने हमला कर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। हालांकि, एंटी करप्शन टीम ने आरोपी कनिष्ठ सहायक को सिविल लाइंस पुलिस को सौंपकर मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं, सिविल लाइंस पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। थरवई के कोरसंड निवासी प्राणेंद्र पांडेय को वर्ष 2021 में पीडीए की शांतिपुरम आवासीय योजना में लॉटरी के माध्यम से प्लाट आवंटित हुआ था लेकिन कोरोना की वजह से उस वक्त बैनामा नहीं करा सके थे। आरोप है कि कुछ दिन पह...