वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी। मुलायम सिंह यादव की स्मृति में हरिद्वार से गंगाजल लेकर नंगे पांव पदयात्रा करते काशी पहुंचे पीडीए कांवर यात्रियों ने रविवार को बाबा को जल अर्पित किया। यात्रियों केबांसफाटक पहुंचने पर सपा नेता लक्ष्मीकांत कांत मिश्रा उर्फ 'किशमिश गुरु एवं महानगर महासचिव योगेंद्र यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। सभी को मोसब्बी का जूस पिलाया गया। कांवर यात्री 5 जुलाई को हरिद्वार से जल लेकर नंगे पांव निकले थे। सपा कार्यकर्ता गौरव यादव के नेतृत्व में बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर होते 19 दिनों बाद यात्री शनिवार को काशी पहुंचे थे। इनके साथ सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव 'लक्कड़, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, मनोज राय धूपचंडी, राजू यादव, विकास यादव, अनिल साहू, अमन यादव, रवि जैन, बबलू तिवा...