सिद्धार्थ, मार्च 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पीडीए एकजुटता से भाजपा सरकार डर गई है। वह प्रदेश से महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी कम करने पर बात नहीं कर रही है। वह सपा के खिलाफ ही बोल रही है इससे पता चलता है कि सपा उसे सपने में भी डरा रही है। ये बातें बुधवार को सपा कार्यालय पर कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र की बैठक में वक्ताओं ने कहीं। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास डिग्री तो है लेकिन नौकरी नहीं है। वह अपनी डिग्री लिए मारामारा फिर रहा है उसे रोजगार नहीं मिल पा रहा है इससे वह कुंठा का शिकार होकर रह गया है। महंगाई ने गरीबों के थाली का स्वाद छीन लिया है। मध्यम वर्ग का हाल यह है कि वह भी गरीबी रेखा के नीचे पहुंचने लगा है। अपराध चाहे मिहला हो या कोई और उसमें बेतहाश बढोत्तरी हुई है। प्रदेश सरकार कहती है कि अपराध कम हुए हैं। उसे ईमानदार के ...