धनबाद, जून 5 -- मैथन। मैथन के मेढ़ा पैक्स जनवितरण केंद्र में लाभुकों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है। स्थानीय लाभुक व समाजसेवी रंजीत महतो ने बताया कि लोगों को राशन लेने में काफी परेशानी होती है। पीडीएस संचालक के मनमानी से लोग परेशान हैं। आरोप लगाया कि सारा दिन लाभुकों को दुकान के पास बैठा कर रखा जाता है। अनाज का वजन भी कम देता है। उसका व्यवहार भी ठीक नहीं है। तीन किमी दूरी पर दुकान होने का कारण केंद्र आने में 40 रुपए खर्च होते हैं। गांव के आसपास आमकुड़ा में दुकान होनी चाहिए थी। एमओ अर्चना कुमारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही। वहीं पीडीएस संचालक ने सभी आरोपों को गलत बताया। कहा कि समय पर सही वजन के साथ अनाज दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...