कटिहार, फरवरी 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान टीम टाउन हॉल में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन एवं संयुक्त मोर्चा बिहार प्रदेश के आह्वान पर टाउन हॉल में अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में हुंकार भरी। मौके पर संघ के जिला मंत्री इंदिरा सिंहा ने कहा कि बिहार सरकार के समक्ष विक्रेताओं की लंबित 8 सूत्री मांगों के समर्थन में अंबिका यादव द्वारा 20 जनवरी से पटना में किए जा रहे आमरण अनशन पर हैं। मगर सरकार अभी तक न तो वार्ता करने को तैयार हुई है और न ही कोई ठोस पहल कर रही है। अब पूरे राज्य के डीलर्स एसोसिएशन उनके समर्थन में एक जुट होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। उनकी मांगों को पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा। टाउन हॉल में आयोजित आपात बैठक में मुख्य अतिथि बतौर पूर्व मंत्री राजद नेता डॉ राम प्रकाश महतो ने आमरण अनशन पर बैठे नालंदा जिला के वरिष्ठ अंबिका या...